पत्रकार को धमकी देने वाले ग्राम प्रधान सहित दो हिरासत में
बहदुरीबाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
========================कोल्हुई थाना क्षेत्र ग्राम बड़गो में एक मामला प्रकाश में आया है l ग्राम प्रधान द्वारा अप्रवासी मजदूर राशन किट में भारी हेराफेरी कर रहा था इस बात की जानकारी पाकर एक पत्रकार गांव में कवरेज कर खबर प्रकाशित किया । जब ये बात ग्राम प्रधान को पता चला तो आग बबूला होकर पत्रकार को फोन पर गाली गलौज कर पत्रकार को मारने पीटने की धमकी देने लगे । इस पर पत्रकार ने न्याय के लिए कोल्हुई थाने में 2 नामजद सहित आधा दर्जन लोगों पर मोबाइल पर धमकी देने मामले में तहरीर दिया । मामले को गंभीरता से लेते हुए कोल्हुई थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया अन्य लोगों की तलाश कर रही है पुलिस।
इस सम्बंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि पत्रकार को धमकी देने के मामले में तहरीर मिला है प्रधान प्रतिनिधि मलाहुद्दीन, व गुलजार को हिरासत में लेकर उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई किया जा रहा है।
Post a Comment