कुंड़े से लटक कर युवक ने किया आत्महत्या
ईयर फोन पर गाना सुनते-सुनते गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से दु:खी था। उसने खाना-पीना दिया था छोड़
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी गांव में दाताराम(25)पुत्र रामप्रीत अपने घर के कमरे में कुंडे में दुपट्टा लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही मय फोर्स के साथ थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।गांव के उपस्थित लोगों ने बताया कि युवक का अपने पत्नी नीतू के साथ दो सप्ताह पूर्व झगड़ा हुआ था।जिससे नाराज पत्नी अपने मायका बालापार(गोरखपुर)चली गई।इसी बात को लेकर युवक काफी नशा करता था।
बताया जा रहा है कि युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व(बालापार थाना क्षेत्र चिलुआताल)जिला गोरखपुर में हुआ।शादी के बाद से ही युवक और उसके पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर वाद विवाद झगड़ा आए दिन होता रहता था।मौके पर जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कमरे में घुसी तो कुंडे से शव को नीचे उतारा तो उस वक्त युवक के कान एरफोन मिला।जिस समय गाना चलता हुआ मिला। शव देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment