योग से व्यक्ति निरोग रहता है--- राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शेषमन यादव व रीनू यादव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

योग से व्यक्ति निरोग रहता है--- राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शेषमन यादव व रीनू यादव



सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज यूपी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वक विकास तिवारी जी के दिशा निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शेषमन यादव व रीनू यादव द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में योग कराया गया।

जिसमें यह बताया गया कि योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है। योग से बीमारी दूर भागती है।योग को एक दिन नही इसे दिनचर्या में लाइये।साथ ही साथ योग करने के ढेर सारे फायदे बताए गए।इस दौरान करीना काजल दिलीप रिया आयुष सहित आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.