प्रवासी कामगारों के बच्चों को वितरण किया गया दोगुना पोषाहार --- जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================शासन के निर्देश पर जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों के बच्चों, गर्भवती माताओं व धात्रियों को दोगुना पोषाहार का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया कि जनपद में कुल 2468 लाभार्थियों के सापेक्ष आज 70% लाभार्थियों को इसका लाभ दे दिया गया है । शेष लाभार्थियों को इसका लाभ 16 जून को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
Post a Comment