बाइक चालक अनियंत्रित होकर फिसला,दायाँ पैर टूटा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाइक चालक अनियंत्रित होकर फिसला,दायाँ पैर टूटा


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
============================
गोरखपुर- सोनौली नेशनल हाइवे पर स्थित देवपुर चौराहे पर अनियंत्रित होकर शुक्रवार को एक बाइक चालक फिसल गया।जिससे उसके दायां पैर टूट गया।और गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ललाइन पैसिया निवासी सिद्धार्थ चौहान उम्र लगभग 32 वर्ष किसी काम से फरेंदा गया था वापस आते समय देवपुर चौराहे के पास अनियंत्रित होकर गिरने से दायाँ पैर टूट गया।समाचार लिखे जाने तक आनन फानन में परिजन किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.