ग्राम पंचायत बोकवा में चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का फूकां गया पुतला, हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग रहे उपस्थित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम पंचायत बोकवा में चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का फूकां गया पुतला, हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग रहे उपस्थित


 चीनी सामानों का बहिष्कार करने का लिया गया शपथ

पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
ग्राम पंचायत बोकवा में प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ वर्मा के नेतृत्व में   सामाजिक दूरी बनाते हुए चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग का पुतला फूंकने के साथ ही साथा भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोकवा में प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ वर्मा के नेतृत्व में जुबैर,मोहित,राम सरन,लल्लू, समीर,मनमोहन, वजीर,सन्नी,शैलू, अफरोज,आत्माराम, अभयनंदन,मो0शरीफ सहित बहुत से  लोग भारत माता  जिंदाबाद का नारा लगाते हुए लोगों  ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष का पुतला दहन किया। इस दौरान सोशल डिसटेंसिग का लोगों ने पूरी तरह से नियम कानून का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भारत माता की जयकारों के साथ लद्दाख सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ वर्मा के साथ गाँव के
बहुत से गणमान्य लोग सोशल डिस्टेंग के साथ  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.