चोरों ने अड्डा बाजार में किया बैंक में चोरी का नाकाम प्रयास
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट।
नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में स्टेट बैंक में अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का किया प्रयास जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात में 12 बजे के आसपास
बैंक की दीवाल में लगे एक्जस्ट की जाली तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास किये लेकिन नाकाम रहे l बुधवार को सुबह जब बैंक कर्मचारी पहुँचे तो देखा कि एक्ज़ेक्ट का जाली टूटा मिला इसकी जानकारी तुरंत अड्डा चौकी पुलिस को दी गई तुरंत मौके पर पहुची पुलिस ने घटना का जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई।
Post a Comment