विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत समरधीरा के पडरहवा टोले के गंदे पानी का निकासी नहीं सड़क बना तालाब जिम्मेदार मौन
बीमारियों को दावत दे रही गाँव के मुख्य मार्ग का जलजमाव
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट====================
महराजगंज जनपद में सीजन की पहली बारिश ने गांवों में हुए विकास की पोल खोल कर रख दी है। गांवो में बने रास्तों पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। घर से निकलने के बाद इन रास्तों पर चल कर लोग फिसल कर गिरने को मजबूर हो रहे हैं ।
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पड़रहवा को जाने वाले रास्तों पर जल जमाव के कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ युक्त रास्ते ने आना-जाना मुश्किल कर दिया है। हल्की बारिस ने गांव में बने रास्ते की पोल खोलकर रख दी है। यह मार्ग गाँव मे प्रवेश करने का मुख्य सड़क है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर विकास विभाग मात्र मिट्टी डलवाने तक ही अपनी कार्ययोजना को विराम लगा देती है। यह रास्ता लोगों के चलने में मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि अविलंब पानी निकासी की व्यवस्था व सड़क में गड्ढे को भरते हुए सड़क को दुरुस्त कराया जाय ।
Post a Comment