फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेत में रोपाई कर रहे मजदूरों को फरेंदा पुलिस ने खेत से भगाया, रोपे गए खेत की हुई जुताई, हुआ क्षति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेत में रोपाई कर रहे मजदूरों को फरेंदा पुलिस ने खेत से भगाया, रोपे गए खेत की हुई जुताई, हुआ क्षति


 खेत स्वामी ने पुलिस पर  लगाया आरोप 

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव गनेशपुर निवासी बासदेव अग्रहरि पुत्र स्व० तुंगनाथ मंगलवार को दिन में अपने खेत की रोपाई मजदूर लगाकर करवा रहे थे, लेकिन दिन में लगभग 1बजे फरेंदा थाना के एस आई राजेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों को लेकर खेत में रोपाई कर रहे मजदूरों को भगा दिया । इतना ही नहीं गांव का रहने वाला ट्रैक्टर मालिक संतराम कोहार का लड़का बलिराम उर्फ बल्ली ट्रैक्टर को लेकर गया रोपाई हुए खेत की जुताई कर दिया। जिससे बासदेव अग्रहरि का लगभग तीस हजार रुपए की  क्षति हो गई। गांव के अमन उर्फ बेचन सहानी पुत्र मोतीलाल ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक मेरे नाम की संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित बासदेव ने डीएम व एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबध में प्रभारी थाना अध्यक्ष  प्रहलाद पांडेय का कहना है कि मैं इस मामले में कुछ नहीं जानता हूँ ।जो यह मामला देख रहा है उससे बात कर लिजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.