ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत


जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज


महराजगंज जिले के पनियरा विकास खण्ड  के ग्राम सभा डोमरा में तैनात में एक सफाई कर्मचारी चाय के दुकान पर अपने साथियों के चाय पी रहे उसी दौरान चक्कर खाकर गिर गया  सफाई कर्मचारी रामप्रसाद पुत्र हरिराम निवासी लिखियां ताल की तबियत खराब की लोगों ने परिजन सुचना दिया मौके पर सफाई कर्मचारी के भाई रमाकांत निषाद ( मत्स्य पालन विभाग) दर्जा प्राप्त मंत्री  तत्काल मौके पर पहुँच कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पनियरा विकास खण्ड के ग्राम सभा डोमरा में तैनात सफाई कर्मचारी रामप्रसाद पुत्र हरिराम निवासी विकास खण्ड कौडिया के ग्राम सभा लिखियां ताल जो अपने घर से रोज मोटरसाइकिल से डियूटी करने पनियरा विकास खण्ड के ग्राम सभा डोमरा में आतें जातें थें सफाई कर्मचारी अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे जिसके पास दो बच्चे हैं पल्लवी उम्र (14) और आशुतोष उम्र (12) पत्नी सुमन और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.