एक सफाई कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
नगरपंचायत निचलौल का एक सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
निचलौल नगरपंचायत सफाईकर्मचारी मंडी के पास लोहिया नगर का निवासी है । कोरोना का रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही 250 मीटर की परिधि को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम संजय सिंह, परमेश्वर शाही एवं डब्ल्यूएचओ के सुपरवाइजर राहुल के नेतृत्व में आशा, एनम, के सहयोग से पूरे मोहल्ले के 206 घरों में 1265 लोगों को महामारी से बचाव हेतु हाथ धुलने, मुंह पर मास्क लगाने, बाहर की वस्तुओं को न खाने एवं बिना आवश्यक कार्य पड़ने पर घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई।
अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विगत 13 जून को नगरपंचायत के 12 सफाई कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें से एक सफाई कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चलौल डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि उसके परिवार के 4 लोगों को और पड़ोस के 13 लोगों को कुल 17 लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया गया है बाकी संपर्क में आये लोगों की उसकी यात्रा हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
Post a Comment