72 नमूनों के इंतजार में है पांच हजार की आबादी, ग्रामीणों को सता रहा है ये डर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

72 नमूनों के इंतजार में है पांच हजार की आबादी, ग्रामीणों को सता रहा है ये डर


जिला प्रभारी गोरखपुर से गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट 


गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण से मृत कनइल गांव के व्यक्ति के परिवार समेत 72 लोगों के नमूने का इंतजार पांच हजार की आबादी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रिपोर्ट के इंतजार में है। पूरा गांव डरा हुआ है। गांव के नौ रास्ते सील हैं।

ग्रामीणों को डर है कि अगर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो गांव में संक्रमण रोकना मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों की जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को भी गांव से नमूने लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बेलीपार के कनइल गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से लौटा था। उसे किडनी सहित अन्य बीमारियां थीं। पिछले शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। कोरोना वार्ड में भर्ती करने के बाद लार का नमूना लिया गया। शनिवार को उसकी मौत हो गई।
शनिवार की शाम डॉक्टरों ने ट्रू नेट मशीन से जांच कराई तो स्क्रीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बावजूद अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो गांव की पांच हजार आबादी पूरी तरह से डर गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  मृतक के परिवार समेत गांव के 72 लोगों के नमूने जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। अब तक रिपोर्ट नहीं आई है।
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कनइल गांव से अब तक 72 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। किसी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रिपोर्ट के इंतजार में है। फिलहाल गांव को पूरी तरह से सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.