फरेंदा पुलिस ने बोरे में बंद 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव को किया बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा पुलिस ने बोरे में बंद 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव को किया बरामद


* क्षेत्र में मची सनसनी हत्या की आशंका
* घटना की सूचना पर तीनों थाने
 के एस ओ ने लिया जायजा

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान  की रिपोर्ट

=============================
फरेंदा मंगलवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के निरनाम पश्चिमी टोला जनकजोत के समीप लेहड़ा मंदिर राजमार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का बोरे में बंद मृत अवस्था में लेहड़ा जंगल के किनारे शव मिलने का मामला प्रकाश में आया, घटना की सूचना पर कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद घटना-स्थल पर पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र की जानकारी किया घटना-स्थल फरेंदा थाना क्षेत्र में होने पर कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरे में बंद मृत अवस्था में बरामद किया गया है। जिसमें पुलिस ने शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया  है। वहीं पुलिस विभिन्न विन्दुओं पर जांच कर रही है। कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जांच किया जा रहा है जल्द ही खुलाशा कर दिया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.