नगरपंचायत आनंदनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 परिवारों में 3315 पैकेट वितरण किये राहत सामग्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगरपंचायत आनंदनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 परिवारों में 3315 पैकेट वितरण किये राहत सामग्री


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
================================
 आनन्दनगर नगर पंचायत में दिनांक 31-03-2020 से 01-06-2020 तक निरंतर राहत सामग्री का वितरण का कार्य चला जिसके अंतर्गत नगर और नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2500 (पच्चीस सौ)परिवारों के बीच 3315 (तैतीस सौ पंद्रह) पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया गया है, जिसमें कि मजबूर लाचार निरीह असहाय आदि लोगों को चिन्हित करके उनके घरों में चूल्हा जलाने का कार्य मेरे द्वारा नगर के संभ्रांत लोगों के आर्थिक सहयोग से किया गया जिसके लिए मैं उन सभी दानवीरों को हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं क्योंकि आप जैसे दानवीरों के बगैर इस कोरोना संकट काल में गरीबों,मजबूर,लाचारों आदि के घरों में चूल्हा जलाने की मेरी कल्पना कभी यथार्थ या वास्तविकता में नहीं बदल सकती थी इस सहयोग के लिए मैं पुनः एक बार आप सभी दानवीरों का हार्दिक वंदन और नमन करते हुए आनंद नगर के समस्त सम्मानित जनता को विश्वास और भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब भी किसी प्रकार का संकट आएगा तो मैं एक बेटा एक भाई एक दोस्त के रूप में आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.