राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित मोहनापुर ढाला एन एच् 24 के सड़क पर भरा पानी राहगीर हो रहे हैं परेशान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित मोहनापुर ढाला एन एच् 24 के सड़क पर भरा पानी राहगीर हो रहे हैं परेशान


 राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित मोहनापुर ढाला एन एच् 24 के सड़क पर भरा पानी राहगीर हो रहे हैं परेशान

पुरंदरपुर/लक्ष्मीपुर/ मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
 विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मोहनापुर ढाला एन एच् 24 के राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-सोनौली सड़क पर पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से भारी जल जमाव है जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,  ऐसे में वहां के स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी की निकासी के लिए नाली की मांग किया है।।   मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मोहनापुर चौराहे से लगभग 50 कदम पहले बहोरपुर प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने पानी लगने के कारण वहां के स्थानिय लोगों का कहना है कि जब बारिश का पानी भर जाता है और उस दौरान कोई बड़ी गाड़ी वहां से गुजरती है तो दुकानदारों का काफी नुकसान होता है साथ ही साथ विद्यालय के प्रांगण में कचरा भी जमा हो जाता है सभी लोगों ने नाली बनवाने की जल्द से जल्द मांग की है। वहां मौजूद लोगों में ग्रामीण एवं दुकानदार राकेश साहनी, आरिफ अहमद खान,तुलसी प्रसाद,निजामुद्दीन,महेंद्र प्रसाद, अनुराग राय,सोनू श्रीवास्तव,शमशाद, विनय कुमार मद्धेशिया, तौफीक खान  अन्य लोग मौजूद रहे। उक्त लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि अविलंब सड़क में पानी के जमाव से निजात दिलाते हुए नाली की व्यवस्था कराया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.