फरेंदा पुलिस ने छत की कुंडी से लटकी 23 वर्षीय विवाहिता के शव को किया बरामद
सी ओ ए सो समेत अन्य अधिकाररियो ने घटना स्थल का लिया जायजा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट============================
फरेंदा महराजगंज 27 जून शनिवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधवापुर में छत की कुंडी से लटकती हुई 23 वर्षीय विवाहिता को फरेंदा कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है। घटना की सूचना पर कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा तथा नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।वही कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने छत की कुंडी से लेकर विभिन्न विन्दुओ पर जांच पड़ताल की और मृतक के परिजनों से जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। आगे कार्यवाही पुलिस कर रही है।
Post a Comment