रबी खरीद वर्ष 2020-21के अंतर्गत महराजगंज जिले गेहूं क्रय लक्ष्य 128500mtशासन के द्वारा निर्धारित-- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================महराजगंज, 9 जून / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 के अंतर्गत महराजगंज जिले का गेहूं क्रय लक्ष्य 128500 mt शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष विभिन्न गेहूं क्रय एजेंसियों द्वारा 11455 किसानों से जनपद में क्रियाशील 196 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से 8 जून तक 67883-548 mt गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा 12500 लक्ष्य के सापेक्ष 9422-50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार पीसीएफ द्वारा 58500 लक्ष्य के सापेक्ष 22197-238, यूपी एग्रो द्वारा 1500 लक्ष्य के सापेक्ष 1248-55, कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 5000 लक्ष्य के साथ 2893-30, यूपी एस एस के द्वारा 7500 लक्ष्य के सापेक्ष 7640-86, पी सी यू के द्वारा 30000 लक्ष्य के सापेक्ष 16768-26, नेफेड के द्वारा 6000 लक्ष्य के सापेक्ष 4922-30, एन सी सी एस के द्वारा 5500 लक्ष्य के सापेक्ष 2460-74 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 2000मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 329-80 मैट्रिक टन गेहूं क्रय किया गया।
सभी खरीद केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि ₹1925/ कुंतल से कम मूल्य देने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी l प्रत्येक केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि की व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं l इसके साथ ही नोडल अधिकारियों को भी गेहूं क्रय केंद्रों की लगातार निगरानी किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं l
Post a Comment