कोविड 19 सैम्पल कलेक्शन सेन्टर का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================महराजगंज, 7 जून/ स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान कोविड 19 सैंपल कलेक्शन सेंटर एमसीएच विंग महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने पाया कि केंद्र पर नियमित रूप से सस्पेक्टेड कोविड 19 का सैंपल कलेक्शन करके जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। विगत 1 सप्ताह में 740 सैंपल भेजे जाने की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी। केंद्र पर सैंपल कलेक्शन हेतु एस ओ पी का पालन किया जा रहा पाया गया।
Post a Comment