जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने सूरपार वन चौकी व पौधशाला का किया निरीक्षण
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
बृहद वृक्षारोपण के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से सूरपार वन चौकी फरेंदा पौधशाला का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम महदेवा बुजुर्ग पहुंच कर ग्राम में कराए गए निर्माण कार्यों सहित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में साफ सफाई की आवश्यकता है साथ ही वृक्षारोपण हेतु पर्याप्त स्थल की उपलब्धता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण कराने के साथ ही विद्यालय प्रांगण को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए । ग्राम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाली व इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य को देखा। कार्य संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी कामगारों एवं जरूरतमंदों को कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
Post a Comment