Covid-19, alart: 219 पॉजिटिव तक पहुचा नेपाल, 34 की रिपोर्ट निगेटिव हुई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Covid-19, alart: 219 पॉजिटिव तक पहुचा नेपाल, 34 की रिपोर्ट निगेटिव हुई


Riport by: sanjay gupta
काठमाण्डू/रुपनदेही
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब नेपाल में भी अपना पाव पसार रहा है, नेपाल के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, कोरोना वायरस के जद में नेपाल की राजधानी सहित वैश्विक राजधानी रुपनदेही के साथ पूरे नेपाल के अंचलो जिलों में कोरोना पॉजिटिव की पहचान से पूरा नेपाल दहशत में है। बताया जा रहा है कि जो लोग भारत व दूसरे देशों से नेपाल में आये है उनमें ही अभी तक कोरोना के लक्षण देखे गए है।

pratham24news@gmail.com
हमारे साथ जुडने के लिए संपर्क करे🖕
अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार घटना की खबर हमे भेजे
पूर्वांचल व अवध नगरी का सबसे लोकप्रिय वेब चैनल
प्रथम 24 न्यूज़ में आपका स्वागत है

बताते चले कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरी दुनिया की सरकारें अपनी अपनी देश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया, वही नेपाल ने भी पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया जिससे कोरोना युद्ध मे नेपाल में अबतक सबसे कम कोरोना के लक्षण देखे गये है। नेपाल के पड़ोसी देश भारत मे जहां 80 हजार पार कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है वही नेपाल में 13 मई 2020 तक 219 केस की पुष्टि हुई है। नेपाल के सरकारी आकड़ो के हिसाब से अबतक 34 लोग सही हो चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.