BREAKING NEWS: महाराजगंज में एक साथ 8 करोना पॉजिटिव मिलने से जनपद में मची सनसनी
👉 जिले में अब संख्या हुई 23--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
👉 कहा कहा कितने पॉजिटिव एक्टिव केस देखे पूरी खबर
👉 प्रथम 24 न्यूज़ पर सबसे सटीक खबर, "सत्य और समाज की आवाज़"
रामप्रसाद चौरसिया व नसीम अहमद खान की संयुक्त रिपोर्ट।
महाराजगंज: जनपद महाराजगंज में एक साथ 8 करोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मची हुई है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना का कहर जनपद में बढ़ता ही जा रहा है 18 मई को भेजे गए जांच के नमूनों में 21 मई को आई जांच रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि थर्मल स्कैनिंग के दौरान आठ व्यक्तियों को संदिग्ध पाने के वजह से जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था। आज करीब 11:00 बजे आई जांच रिपोर्ट में आठों युवकों को पॉजिटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि 18 मई को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर नमूना भेजा गया था और वही आज करीब 11:00 बजे आई रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। एक साथ 8 करोना पॉजिटिव मिलने से जनपद में अफरा-तफरी मची हुई है।
जिले में अब संख्या हुई 23--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार 👇
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 8 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए प्रवासी कामगारों में दो व्यक्ति बहादुरी बाजार बृजमनगंज के, एक व्यक्ति सोन चिरैया बहादुरी का, एक नारायणपुर नौतनवा का, एक बिशुनपुर घुघुली का एक पकदियार बिशुनपुर घुघुली का, एक रामपुर सिसवा का तथा एक व्यक्ति बहरपतिया सिसवा का है। इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 23 हो गई है।
Post a Comment