BREAKING NEWS: महराजगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, संख्‍या बढ़कर 24 हुई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: महराजगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, संख्‍या बढ़कर 24 हुई


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जिले में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला। यह 50 वर्षीय शख्स 13 मई को मुंबई से आया है। 18 मई को इसका नमूना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। इसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रज्जापुर निवासी यह 50 साल का शख्स मुम्बई में रहकर काम करता था। लॉकडाउन के बाद किसी तरह 13 मई को जिले में पहुंचा। लक्षण के आधार पर 18 मई को महिला अस्पताल लाकर इसका नमूना जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने तक इसे यहीं मेडिकल क्वारन्टीन किया गया। शुक्रवार की सुबह मिली रिपोर्ट में इसमें कोरोना संक्रमण निकला है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसे मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
कोरोना मीटर
एक्टिव केस 24
कोरोना मुक्त केस 07
मौत                 01
कुल केस          32

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.