उ. प्र. उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा तहसील इकाई ने कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र व सम्मानपत्र देकर किया सम्मानित किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उ. प्र. उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा तहसील इकाई ने कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र व सम्मानपत्र देकर किया सम्मानित किया



प्रथम 24 न्यूज़
ठाकुर सोनी की रिपोर्ट,
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका नौतनवा में कोरोना warrior के रुप में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, स्वीपर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील इकाई नौतनवा ने फूल वर्षा कर अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस मोके पर नौतनवां के डॉक्टर व रतनपुर ब्लॉक के डॉक्टर सहित तमाम स्टाफ को सम्मानित किया गया।

कोरोना योद्धाओं पर फूलो की बारिश कर सम्मान पत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर तहसील इकाई नौतनवा के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर इकाई नौतनवा बद्री प्रसाद अग्रहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, विंध्याचल अग्रहरी ठाकुर लाल अग्रहरी उमेश बेरीवाल अब्दुल वहाब शुभम वर्मा अमरजीत श्रीवास्तव मनोज तिवारी वालों अमित पटवा सरदार अमरिंदर सिंह मनोज कुमार गुप्ता व सदस्यों सहित तमाम व्यापारी मौके पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.