मनरेगा मजदूरों ने ज्ञापनसौंप मांगा काम
मऊ जिला प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
रतनपुरा विकास खंड के ग्राम सभा सेहवरपुर के मनरेगा मजदूरों ने व्लाक मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में काम नहीं देने की लिखित शिकायत किया। ग्रामीण मजदूरों ने चेताया कि यदि अविलम्ब हम लोगों को काम नहीं दिया गया तो हम प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे।
शुक्रवार को व्लाक मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में मनरेगा में काम करने वाले महिला पुरुष पहुंच कर एपीओ सत्य प्रकाश पाण्डेय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर रोजगार मुहैया कराने की मांग किया। किसी तरह एपीओ ने मजदूरों को समझा बुझाकर घर भेजा। उन्होंने कहा कि सबको काम मिलेगा। किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं किया जायेगा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में हरिश्चन्द्र, राम अवध, प्रभु, राधिका, राजकुमारी, मगरी, सुनिता, शनिचरी, प्रमिला, सुखदेव, चंद्रपति, मुन्ना, धर्मेन्द्र कुमार, दीपक, रामगहन, रामप्रकाश, रामबृक्ष आदि महिला-पुरुष मौजूद मौजूद रहे।
Post a Comment