समेकित विद्यालय का नोडल अधिकारी ने किया भ्रमण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
महराजगंज,28 मई/ स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान समेकित विद्यालय, महामाया पॉलिटेक्निक, आश्रम पद्धति विद्यालय आदि आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। समेकित विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 198 लोग , महामाया पॉलिटेक्निक में 25 लोग तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 31 लोग अवासित पाए गए । व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई । इसके पश्चात नोडल अधिकारी राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना, जहां पर 330 बेड का कोविड केयर अस्पताल संचालित किया गया है तथा वर्तमान समय में जहां पर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, जिनका इलाज भी किया जा रहा है।
Post a Comment