केंद्र सरकार का मदरसा आधुनिक शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार-तसव्वर हुसैन--राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ
👉 इस बार भी मदरसा शिक्षको की ईद रही फीकी। पिछले 49 माह का मानदेय है बाकी।
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
उत्तर प्रदेश के 8574 मदरसों के लगभग 25000 मदरसा आधुनिक शिक्षकों का मानदेय 49 माह का मानदेय भारत सरकार द्वारा लंबित पड़ा है जबकि इससे लॉक डाउन की परिस्थिति में शिक्षकों का जीवन यापन करना दुर्लभ हो गया है यह कहना है मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब तसव्वर हुसैन सिद्दीकी का।
उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जिससे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के हालात बद से बदतर हो गई है। न जाने कितने शिक्षको ने मानदेय का आस लगाए हुए कितनी बीमारियों के शिकार होकर इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं। और उन शिक्षकों के परिवार दर-दर भटकने को भी मजबूर हो गए हैं। भारत सरकार को इन गरीब मजबूर मदरसा शिक्षकों की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि इनका और उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके इसी क्रम में आईमास शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष नूरुल हसन सिद्दीकी एवं महासचिव सरवरे आलम अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से का कार्य तो कर दिया है परंतु केंद्र सरकार का रवैया मदरसा शिक्षकों के जीवन पर भारी पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने समय रहते हुए इन टीचरों की डिमांड उपभोग प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेज दिया परंतु केंद्र सरकार ने बड़ी सुस्ती का मोजहिरा करते हुए प्रदेश के 25000 मदरसा शिक्षकों की ईद फीकी कर दी मदरसा शिक्षक संघ नौतनवा के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुमार जायसवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है। कि हम मदरसा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए मदरसा शिक्षकों के सैलरी को रिलीज किया जाए ताकि हम मदरसा शिक्षक दूसरे के बच्चों का भविष्य तो संवारते हैं पंरतु अपने बच्चों का भविष्य का कुछ अता पता नहीं है । हम भारत सरकार से मानदेय रिलीज करने की मांग करते हैं ।
Post a Comment