वन विभाग ने छापेमारी कर साखू चिरान, साखू बोटा सहित हाथ आरा किया बरामद
जितेन्द्र निषाद
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा बांकी रेंज के वन कर्मियों ने ग्राम सभा गोनहा में मंगलवार की रात्रि 1 बजे पलटू के घर के अन्दर से छापेमारी के दौरान 87 नगर चिरान साखू की लकड़ी और दो साखू गोल बोटा, दो बोटा साखू , दो साखू लकड़ी से बना जगला एक हाथ आरा बरामद किया।क्षेत्रीय वन अधिकारी बांकी रेंज पनियरा महेश चन्द्र ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर ग्राम सभा गोनहा के पलटू के घर के अन्दर से 87 नग साखू चिरान,व दो साखू गोल बोटा, दो से बना साखू लकड़ी से बना जगला एक हाथ आरा छापेमारी कर बरामद किया।वहीं वन माफिया घर से फरार हो गया।जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बांकी रेंज पनियरा के वन
अधिकारी महेशचन्द को सूचना मिली की ग्राम सभा गोनहा मे कुछ लकड़ी माफिया अपने घर मे ही हाथ आरा से साखू लकड़ी का चिरान कर रहे हैं।सूचना पाकर वन अधिकारी ने मय फोर्स के साथ पलटू घर छापेमारी किया । वन माफिया अपने को घिरता देख कर रात्रि का फायदा उठा कर घर छोड़कर भाग गये। वन विभाग ने सभी पकडी हुई लकड़ी रेंज परिसर पनियरा मेंं लाया गया।छापेमारी टीम में अजितपति तिवारी फारेस्टर राम भरत यादव माली राजकुमार माली संजय चौकीदार भोला ड्राइवर के साथ छापा मारकर चिराग बरामद किया
Post a Comment