ट्रांजिट कैंप का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
स्टेट नोडल ऑफीसर covid-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने तहसील फरेंदा स्थित ट्रांजिट कैंप इंटर कॉलेज जयपुरिया का निरीक्षण किया, जहां पर 1 मई से अब तक लगभग 60000 प्रवासी कामगारो का आगमन पाया गया, जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई पायी गयी। इससे पूर्व नोडल अधिकारी ने तहसील फरेंदा के अंतर्गत ग्राम महुआ-महुई, जहां पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, का भ्रमण कर हॉटस्पॉट की स्थिति का जायजा लिया।
सामुदायिक रसोई जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा का भी निरीक्षण नोडल अधिकारी ने किया, जहां पर बारह सौ लोगों हेतु भोजन तैयार पाया गया। रसोई की व्यवस्था व भोजन ठीक-ठाक पाया गया।
सामुदायिक रसोई जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा का भी निरीक्षण नोडल अधिकारी ने किया, जहां पर बारह सौ लोगों हेतु भोजन तैयार पाया गया। रसोई की व्यवस्था व भोजन ठीक-ठाक पाया गया।
Post a Comment