पुरंदरपुर पुलिस ने अपमिश्रित शराब के कारोबारी को गिरफ्तार
🔗 पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को भेेजा जेल
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर एक बार फिर पुरंदरपुर पुलिस ने एक कच्ची शराब के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। लॉक डाउन के दौरान समाज में शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक पर काबू पाने हेतु के लिए बुधवार को दिन में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला तेरहो में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें उक्त गांव निवासी राजेश साहनी उर्फ भुकूल पुत्र रामसजन सहानी उम्र 28 वर्षीय को पुरन्दरपुर थाने पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह अपने हमराहियो ,हे0का0 रामप्रवेश यादव,हे0का0 साजिद इमाम , हे0का0 राजेन्द्र राय व आबकरी विभाग के आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी नौतनवा , आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी फारेन्दा व हे0का0 शमशेर कुमार नौतनवा की सम्पूर्ण टीम के साथ रानीपुर टोला तेरहो में 10लीटर अपमिश्रित शराब ,250ग्राम नौशादर,500ग्राम यूरिया व समस्त उपकरण समेत बरामद कर गिरफ्तार कर लिया और अपमिश्रित शराब के कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मु0अ0स0 87/2020 धारा 60/63 , 60(1) आबकारी अधिनियम व धारा 272 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त राजेश साहनी उर्फ भुकूल पुत्र रामसजन साहनी उम्र 28 वर्षीय निवासी ग्राम रानीपुर टोला (तेरहो) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment