कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थल से लेकर कार्यालय की भी सफाई कराएं कार्यालय अध्यक्ष-डीएम महराजगंज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थल से लेकर कार्यालय की भी सफाई कराएं कार्यालय अध्यक्ष-डीएम महराजगंज


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

जिलाधिकारी  डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ कार्यालयों को  विसंक्रमित किए जाने हेतु सभी कार्यालय अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नियमित रूप से कार्यालय की साफ सफाई कराएं, कार्यालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन कराएं, प्रवेश द्वार पर हैंड वाश साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं l इसी के साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें l इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.