नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत टेढ़ी गांव के गरीब अंतोदय कार्डधारकों का नाम काट अमीरों के नाम जारी, उचित दर पर घटतौली का आरोप ,जांच करने से कतरा रहे -विभागीय अधिकारी
अडडा बाजार/नौतनवा
==============
नौतनवां तहसील के गांव टेढ़ी के कार्डधारकों का अंगूठा लगवा कर उचित दर का संबध दुकान दार दशरथपुर गांव तक दौड़ा रहा है।टेढ़ी गांव के गरीब 8अंतोदय कार्डधारकों का नाम हटाकर गांव के अमीरों के नाम जारी हुआ अंतोदय कार्ड । संबंधित कोटेदार अप्रैल मांह में राशन वितरण में किया था घटतौली। गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी नौतनवां को दिया था शिकायती पत्र लेकिन संबंधित कोटेदार जनप्रतिनिधि का है करीबी । राशन देने के टेढ़ी गांव के कार्डधारकों को दशरथपुर में बुलाकर कोटेदार कर दिया है एकत्र ।लांक डाउन में सोशल डिस्टेंस का हो रहा है । विभागीय अधिकारी मौन है ।शिकायत पत्र पर घटतौली व अंतोदय से नाम हटाकर दूसरे का नाम जारी किया गया है । लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा जांच कर नहीं की जा रही है कार्रवाई ।जिसे लेकर ग्रामिणो में आक्रोश व तनाव है ।
ग्राम पंचायत कजरी के कार्डधारक हैं दशरथपुर में भीड़ एकत्र इंतजार छ ठवें दिन कर रहे हैं कोटेदार का राशन लेने के लिए।
Post a Comment