जनपद में आज से खुलेंगे बैटरी मोबाइल इलेक्ट्रिक,व इलेक्ट्रॉनिक्स, संबंधित सभी दुकाने - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनपद में आज से खुलेंगे बैटरी मोबाइल इलेक्ट्रिक,व इलेक्ट्रॉनिक्स, संबंधित सभी दुकाने


जिला प्रभारी मऊ: राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ। लगातार लॉक डाउन के दौरान बंद चल रही दुकानों के लिए बड़ी राहत मिली है। जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज शुक्रवार से मोबाइल बैटरी इन्वर्टर इलेक्ट्रिक,व  इलेक्ट्रॉनिक, इत्यादि से संबंधित सभी व्यवसाई जिलाधिकारी कार्यालय से अनुमति लेकर अपने दुकान को खोल सकेंगे।

लेकिन सबसे जरूरी बात यह कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी। जिससे किसी प्रकार का लॉक डाउन का उलंघन न हो, तथा स्पष्ट निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहाकि कल से शुरू होने वाले इन दुकानों के साथ ही अब तक चल रहे सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी होगी।

किसी भी कीमत पर दुकान में किसी प्रकार का भीड़ न होने पाए अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान शील कर दी जाएगी। संबंधित व्यवसायी आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ई-पास का आवेदन करके दुकान खोलने की अनुमति प्राप्त कर लें, उसके बाद ही दुकान खोलें। दुकान पर सोशल डिस्टेंस इन का पालन के तहत सैनिटाइजर मास्क व एक दुसरो में 6 फूट की दूरी जरूरी होनी चाहिए, इत्यादि की व्यवस्था करना दुकानदार को जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.