सूरपार व लक्ष्मीपुर रेंज के जंगलों में धड़ल्ले से काटे जा रहे है पेड़
🔔 पर्यावरण के दुश्मन बनगए हैं वनमाफिया
अड्डा बाजार/महराजगंज
सूरपार चौकी व लक्ष्मीपुर रेंज में इन दिनों धड़ल्ले से पेड़ों की कटान जारी हैं। उक्त क्षेत्र के बनकटवा वन चौकी गाँव चुड़िहारी के पास वनमाफिया द्वारा सागौन के विशाल पेड़ को काट गिराया गया, जिसमे 17 बोटा मौके पर मिला शेष बोटा वनमाफिया उठा ले गए। मामला 14 मई 2020 रात्रि की है। जहाँ सरकार वृक्षारोपण कर आ रही है वही बन माफिया धड़ल्ले से पेड़ों की कटान कर रहे हैं। आला अधिकारी कुंभकर्णी की नींद में सो रहे हैं। वही वनमाफिया अपने काम को अंजाम तक पहुँचा रहें हैं।
इस संबंध में फारेस्ट डीपी कुशवाहा का कहना है वन माफियाओं द्वारा पेड़ काटा गया है। माल कुछ बरामद हुआ है। 2 बोटा गायब है। बाकी विविध कार्यवाही चल रही है।
Post a Comment