क्वारंटाइन कक्ष से निकल कर युवक मदिरालय भागा, फिर एक्सीडेंट में घायल होकर पहुंच गया अस्पताल
सिद्धार्थ नगर प्रभारी सूर्यकांत पाण्डे की रिपोर्ट
==============================
सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के ग्राम दतरंगवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन से शुक्रवार की देर शाम एक युवक भाग कर मयखाने पहुंच गया और उसने वहां पर छककर दारू पी ली। वापस आते समय वह दुर्घटना ग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह खबर जैसी ही उसके घर पहुंची घर वालों ने लादकर उसे घर उठा लाये।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गुजरात से दो युवक अपने घर दतरंगवा पहुंचे थे। पहले तो दोनों युवक घर पर ही रहने की जिद कर रहे थे मगर प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को प्राथमिक स्कूल के क्वारटाइन में रखा गया। इसी में से एक युवक शाम को बाइक से तेतरी स्थित शराब भट्ठी पहुंच गया जहां उसने जमकर दारू पी और नशे की हालत में वापस आने लगा। अभी वह अपने गांव में पहुंचा ही था कि बाइक से उसका संतुलन बिगड गया और वह घायल हो गया।
इसकी जानकारी उसके घर वालों को हुई तो घर वालों ने उसे घर उठा कर लाया। अब सवाल उठता है कि क्वारंटाइन में रखे गये लोग जब ऐसे खुलेआम घूमेंगे तो क्वारंटाइन में रखने का क्या मतलब। इस सिलसिले में उपजिलाधिकारी उमेश चंद निगम का कहना है कि इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। वह इसकी जांच करायेंगें अगर मामला सही पाया गया तो युवक के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को कई लोगों को क्वारटाइन से भागने के आरोप में पकडा गया और उन पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
Post a Comment