नगर के व्यापारियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा इकाई: संतोष कुमार जायसवाल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवां महराजगंज।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा इकाई के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर तहसील इकाई का बैठक नौतनवा स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर संपन्न हुआ इस मौके पर व्यपारियों के हितों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों के सर्वसम्मति से तहसील इकाई नौतनवा के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल की अगुवाई में नगर के व्यपारियों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया।
व्यापार मंडल के इस बैठक के मौके पर नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं भारतीय पत्रकार संघ के महाराजगंज जिला प्रभारी ठाकुर सोनी ने व्यापारियों के इस कदम पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद दिया व अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया बैठक में ठाकुर सोनी ने उपस्थित पदाधिकारियो के आग्रह पर तहसील इकाई नौतनवा के सलाहकार के रूप में सहयोग देने का अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष महराजगंज ई. रमेश चंद्र गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर इकाई नौतनवा- संतोष कुमार अग्रहरी, बद्री प्रसाद अग्रहरी विंध्याचल अग्रहरी ठाकुर लाल अग्रहरी उमेश बेरीवाल अब्दुल वहाब शुभम वर्मा अमरजीत श्रीवास्तव मनोज तिवारी वालों अमित पटवा सरदार अमरिंदर सिंह मनोज कुमार गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment