महराजगंज: वातावरण में हुआ चमत्कारी बदलाव, प्रदूषण में हुआ भारी कमी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज: वातावरण में हुआ चमत्कारी बदलाव, प्रदूषण में हुआ भारी कमी


प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।
उत्तर प्रदेश स्पेशल।

भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता ग्रस्त थी, मगर लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण में भारी गिरावट आई जिससे मानव जीवन ही नही पंछियों के लिए भी ख़ुशी की बात है। लॉक डाउन के दौरान ध्वनि, जल और वायु प्रदूषण का स्तर गिरने से आम लोगों के साथ ही साथ आज के दौर में दुर्लभ पक्षियों में गिनी जाने वाली गौरैया घर आंगन में फिर से फुदकती दिखाई देने लगी है।

लॉक डाउन ने पृथ्वी पर आज एक नया इतिहास रच दिया सालों बाद इस तरह चिड़ियों की चहचहाहट लोगों के दिलों को काफी सुकून पहुंचा रही है। लोगों का मानना है कि प्रदूषण का स्तर गिरने के चलते पक्षियों को नया जीवनदान मिला है, हालांकि मोबाइल फोन टावर से पैदा विकिरण यानी रेडिएशन को गौरेया समेत अन्य पक्षियों के लिये सर्वाधिक नुकसानदेह माना गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.