विकासखंड मिठौरा अंतर्गत मोहनापुर के पूरब टोला में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में मची दहशत
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट ===========================
विकासखंड मिठौरा अंतर्गत मोहनापुर के पूरब टोला में एक करो ना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत मच गई है।
बता दें की मोहनापुर निवासी ओम प्रकाश उत्तर अमेरिका जो 9 तारीख को दिल्ली से घर आया था जिसको फरेंदा में जांच करने के बाद होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था किंतु ठूठीबारी के पिपरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से उसके मोबाइल से सीरिया की जांच में पता चला कि ओमप्रकाश भी उससे मिला था जिसके आधार पर इन लोगों को ट्रेस किया गयाl
ओमप्रकाश के साथ कुल 4 लोग दिल्ली से चले थे जिनमें ओम प्रकाश का भाई अंगद को शक के आधार पर महाराजगंज के धनेवा में कोरेंटिन कर दिया गया था जबकि 3 लोग संतोष कैलाश एवं ओमप्रकाश घर पर थे इन तीनों को 12 मई को रात करीब 11:00 बजे जांच के लिए उठाया गया था जिनकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है।
जिससे पूरे गांव को सील कर दिया गया है पूरे ग्राम सभा को सैनिटाइज कर दिया गया है और बैरिकेडिंग लगाकर गांव में 200 मीटर के आसपास के संपूर्ण रास्तों को सील कर दिया गया है टोटल 11 लोगों को कोरेंटिन किया जाना है ओमप्रकाश के पिता का नाम अमेरिका है जिससे ग्राम सभा के टोले में यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसे 70 से 75 घर के आस पास होंगे।
एक व्यक्ति को सर्दी,जुकाम,बुखार की शिकायत मिलने पर तीनो व्यक्तियों को जिलाअस्पताल ले जाया गया और उनका सेम्पल लेकर मेडिकल कालेज जाँच के लिए भेजा गया। जिसमें रिपोर्ट आने पर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला,शेष दो व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।ज दोनों को महराजगंज स्थित समकेतिक महिला चिकित्सालय में कोरन्टीन हैl
वहीँ संक्रमित व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कालेज में कोरनटाइन किया गया। मोहनापुर के पूरब टोले को सीज कर दिया गया है । गाँव में बाहर से आने जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है ।सिर्फ बाहर से अंदर आने की अनुमति है ।ग्राम पंचायत को दमकल विभाग के जवानों के द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है ।मोहनापुर के पूरब टोले पर 75 घरों में 300 लोगों की जन संख्या है।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जायजा लिया और जिलाधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को कोरंटाइन किया गया है और जाँच की जा रही है ।कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह और सिंदुरिया चौकी इंचार्ज जयशंकर मिश्र के देख रेख में सील किया गया ।मोहनापुर पूरब टोले पर कुल पांच रास्ते हैं जिनमें से दो मुख्य मार्ग है सभी रास्तों को सील कर दिया गया है । सिंदुरिया चौकी इंचार्ज जयशंकर मिश्र कि निगरानी रखने के लिए सभी चौकीदारों को तीन सिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है ।
Post a Comment