सराहनीय कार्य: ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ वन विभाग को सौंपा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सराहनीय कार्य: ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ वन विभाग को सौंपा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा :  जनपद महाराजगंज के  नौतनवा तहसील क्षेत्र खोरिया गांव के सटे परसा पांडे गांव में गुरुवार की सुबह  ग्रामीणों ने जंगल से भटके एक हिरण को पकड़ा हिरण को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी सूत्रों द्वारा पता चला  ग्राम सभा परसा पांडे  के ग्रामवासी मोहम्मद खुर्शीद ने इसकी सूचना तत्काल खोरिया पुलिस चौकी को दी सूचना प्राप्त होते ही मौके पर वन विभाग की टीम व खोरिया चौकी  की पुलिस टीम ने हिरण को अपने कब्जे में लिया

       जानकारी के लिए बता दें  ग्राम सभा परसा पांडे क्षेत्र केे खेत में एक कुत्ता जो हिरण को दौड़ाकर गर्दन और पैर पर काट  रहा था और हिरण के गर्दन से काफी खून निकल रहा था कि अचानक ग्रामीणों की नजर उस हिरण वह कुत्ते पर पड़ी तो ग्रामीणों ने कुत्ते को मार भगाया और भटके हुए हिरण को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस चौकी पर सूचित किया वन विभाग के रेंजर  मोहन सिंह  ने बताया कि हिरण दक्षिणी क्षेत्र से भटककर गांव में घुस आया था उसे  हल्का-फुल्का चोट लगने से जख्मी हो गया था उसका इलाज कराया गया है जैसे ही वह हिरण पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है उसे वन क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.