पुलिस के पक्षपाती रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के गेट के सामने दिया धरना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस के पक्षपाती रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के गेट के सामने दिया धरना


बहदुरी बाजार/महराजगंज 
===============
 कोल्हुई  थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में सीतापुर के कुछ लोग किराए के मकान लेकर रहते हैं, रात में किसी बात को लेकर एक आदमी से विवाद हो गया
और मामला मारपीट में बदल गया किसी ने इसकी जानकारी
थाने पर दी मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ लोगों को थाने पर
ले आई ग्रामीणों का आरोप है कि जब हम लोग मामले
की जानकारी लेने थाने पर आए तो हमारी बात कोई नही
सुना और हम लोगों को एसओ कोल्हूई ने बेइज्जत किया और रात में ही खदेड़ दिया गया तब हम लोग मजबूर होकर सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख रात में ही धरने पर बैठ गए।
इस सम्बंध में एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि
किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है । दोनों पक्ष के लोंगो
को 151 में चालान किया गया है /थाने के गेट पर धरना देने की बात की जानकारी नही थी बाद में सोशल मीडिया पर देखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.