जिला प्रशासन का नया फरमान , जानिए महराजगंज में अब किस दिन कौन दुकान खुलेंगी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शासन के मुख्य सचिव के आदेश पर डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने जिले में दुकानों के खुलने का शेड्यूल जारी किया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि जिले में नाई, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर व माल नहीं खुलेंगे।
सोम, मंगल व बुध को खुलेगी यह दुकान
डीएम के निर्देश के मुताबिक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को वर्तन,कपड़ा, दर्जी व ज्वेलरी की दुकान खुलेगी।
गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को खुलेगी यह दुकान
जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को जिले में गाड़ियों के शोरूम व जूता चप्पल की दुकान खुलेगी।
साप्ताहिक बंदी को छोड़ सभी दिन खुलेगी यह दुकान
डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में साप्ताहिक बंदी को छोड़ प्रतिदिन मिठाई, लॉन्ड्री, चाय समोसा, किराना, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बिल्डिंग मैटेरियल, हार्डवेयर, कापी किताब व सौंदर्य प्रसाधन की दुकान खुलेगी।
इन निर्देश का करना होगा पालन, उल्लंघन पर कार्रवाई तय
डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दुकानों के खुलने का शेड्यूल जारी किया गया है। इस दौरान दुकानदार व खरीददार को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। चाय समोसा के दुकानदार डिस्पोजल गिलास व प्लेट का इस्तेमाल करेंगे। पूर्व में जारी आदेशों का पालन करना होगा। उल्लंघन पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम व निषेधाज्ञा के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम, सभी नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह आदेश का अनुपालन कराएं।
महोदय कोचिंग व कंप्यूटर इंस्टिट्यूशन के लिए क्या दिशा निर्देश है
जवाब देंहटाएं