हम लोगों के अविभावक थे उपेन्द्र शुक्ला--- बजरंग बहादुर सिंह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हम लोगों के अविभावक थे उपेन्द्र शुक्ला--- बजरंग बहादुर सिंह


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने उपेन्द्र शुक्ला के पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी।
गोरखपुर सदर से पूर्व भाजपा सांसद प्रत्यासी व उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल के निधन पर उनके पैतृक गांव सरयां तिवारी में पहुंच कर उनके पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर व उनके आत्मा के शांति के लिए फूल चढ़ाकर और श्रद्धा पूर्वक श्रंद्धाजलि दिए। फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि उपेन्द्र शुक्ला भाजपा के प्रति सदैव समर्पित रहे, ये हम लोगों के अविभावक थे।इनकी याद हम लोगों को सदैव खलेगी। विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के नायक के साथ ही साथ भाजपा के रिढ़ थे। इस अवसर पर बजरंग दल के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, अरूण शुक्ला, समीर त्रिपाठी, उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.