983 निगरानी समितियों द्वारा की जा रही है निगरानी-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

983 निगरानी समितियों द्वारा की जा रही है निगरानी-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान  की रिपोर्ट
============================
  जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रवासी कामगारों के सर्विलांस के दृष्टिगत जिले में 983 ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है । इसके अतिरिक्त ब्लॉक व जनपद स्तरीय  समितियां भी गठित है।  ये समितियां जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों, जोकि  21 दिनों के लिए हुए होम  Quarantine  लोगों पर सजगता से निगाह रख रही हैं तथा आवश्यक सूचनाओं से जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत भी कराती हैं। जिला प्रशासन द्वारा तदनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
जिलाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि अब तक 42000 लोगों को होम होम कोरिंटाइन किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.