लाक डाउन-4 में धैर्य का परिचय दें क्षेत्रीय जनता- समीर त्रिपाठी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लाक डाउन-4 में धैर्य का परिचय दें क्षेत्रीय जनता- समीर त्रिपाठी


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद के सदस्य समीर त्रिपाठी ने आज कहा कि देश एवं प्रदेश के नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के निवेदन को जिस तरह स्वीकार करते हुए लाक डाउन का पालन किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम ही है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि लाकडाउन- 3 का समय बीत गया है । लेकिन लॉक डाउन- 4 का अब समय शुरू हो चला है । 17 मई से शुरू हुए लाक डाउन 4 में जनता को काफी सचेत रहना है। एवं अपने धैर्य का परिचय देते हुए समय-समय पर बताए हुए सरकार के नियमों का अक्षरशः पालन करें ।
उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकारों ने देशवासियों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण करा कर गरीबों के भूख मिटाने का कार्य सरकार कर रही है। इसके अलावा श्री त्रिपाठी ने स्वयंसेवी संस्थाओं ,साधन संपन्न व्यक्तियों से भी अपील किया है कि वे लोग संकट के इस काल में गरीबों की मदद करें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रवासी कामगीर जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें सभी गांववासी अपना भाई समझे एवं उन्हें सादर सम्मान देते हुए हर संभव उनकी मदद करें ।वह भी हमारे बीच के भाई हैं उनका मदद करना हम सभी का कर्तव्य बनता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.