कोरोना पॉजटिव मरीज मिलने से पिपरा मौनी गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर धारा 144 के साथ गांव को किया गया सील
रामकिशुन मौर्या के साथ
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
फरेन्दा थाना क्षेत्र के पिपरा मौनी गांव में रविवार को कोरोना पॉजटिव मरीज मिलने से एसडीएम फरेन्दा व सीओ के नेतृत्व में कंटेन्मेंट जोन घोसित कर धारा144 के साथ गांव को पूरी तरह से किया गया सील नागरिकों के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए गांव को सेनिटाइज़िंग कराने का दिया गया निर्देश l वहीं आवश्यक वस्तुओं के लिए कराया जायेगा होम डिलीवरी की सुबिधा पूरे गाँव में आने जाने के लिए रहेगा रोक किसी व्यक्ति द्वारा धारा 144 का उलंघन करने पर किया जायेगा कार्यवाई l
उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि गांव के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे गांव में सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया और उन्होंने यह भी बताया कि पिपरा मौनी गांव में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लागू कर दिया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। मौके पर गांव में सीओ अशोक कुमार मिश्र, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार फरेन्दा, एसओ फरेन्दा मनीष सिंह, लेखपाल आदि लोग पिपरा मौनी गांव में मौजूद रहे।
Post a Comment