13 मई को कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान करेगा, शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर -अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र
लक्ष्मीपुर,पुरंदरपुर/मोहनापुर महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
जनपद महराजगंज के शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के द्वारा समाज में कुछ न कुछ अच्छे संदेश व संस्कार देने का पहल समय पर समय से किया जा रहा है ।जो जनपद में सामाजिक सेवा कर मिशाल कायम कर दूसरे लोगों को भी सीख के लिए अवसर प्रदान कर रहा है ।अब शिव सेवा समिति के द्वारा कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्वाओ को सम्मानित करने के लिए तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।
शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा गांव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र व प्रबंधक राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से वताया है कि शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष धार्मिक कार्यो बढ़ चढ़ कर योगदान देता है । समाजिक क्षेत्र में गरीब परिवार के लड़कियों का विवाह व कन्यादान कर गरीब परिवार को मजबूती देता है कि जिससे एक गरीब पिता बेटी को बोझ न समझे।समाज में जरुरत पड़ने जाति ,धर्म व भावना से ऊपर उठ कर प्रत्येक समाज के लोगों का सहयोग होता है ।शिव सेवा समिति को कोविड 19में लांक डाउन होने पर गरीबों का सहयोग करने का भी अवसर मिला है । शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा के द्वारा जन सामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर कर गरीबों का सहयोग किया गया है।
शिव सेवा समिति के द्वारा कोविड 19का जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मानित 13मई को लक्ष्मीपुर के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में होगा। जिसमें तमाम कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र समिति के द्वारा दिया जाएगा।
Post a Comment