लाक डाउन में मदरहाककटही (इटहिया) में फंसे फिरोजाबाद के 13 धर्म प्रचारकों को आज थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जनपद को भेजा गया
👉 जिला प्रशासन व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र के देख रेख में भेजा गया ।
👉 ग्राम प्रधान नजरे आलम व पूर्व विधायक कुंवर कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का सराहनीय भूमिका रहा
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदरहा ककटही में आये धर्म प्रचारक लॉक डाउन की वजह से फंस गए थे आज जिला प्रशासन व पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व ग्राम प्रधान नजरे आलम के द्वारा व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र की देखरेख में 13 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करा कर उनके गृह जनपद फिरोजाबाद के लिए भेज दिया गया । आपको बताते चलें कि ग्राम मदरहा ककटही में जब देश में लॉकडाउन हुवा तो कुछ धर्म प्रचारक आये हुवे थे जिनको ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से उनको खाने पीने का व्यवस्था किया गया तथा उनको डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका चेकअप कराया गया सभी लोग जांच में निगेटिव पाए गए थे उनलोगों को आज जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों का जांच परीक्षण कराकर उनके गृह जनपद फिरोजाबाद भेज दिया गया
Post a Comment