आयुष कवच-कोविड ऐप एवं आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर अपना वह अपनों को सुरक्षित रखें-डा0 फूल चंद यादव, प्रबंधक झिनकी देवी पी जी कालेज आनंदनगर
🔔 प्राचार्य अभिमन्यु कुमार शर्मा ने कहा कि यह ऐप आप लोगों को कोरोना से बचाव व अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हैं
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
डा0 फूल चंद यादव प्रबंधक झिनकी देवी पी जी कालेज आनंदनगर ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्र/ छात्राओं से अपील की है कि *Ayush Kavach-COVID App (आयुष कवच-कोविड ऐप) एवं Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें तथा अपना व अपनों को सुरक्षित रखें ।
उन्होंने कहा कि यह ऐप लोगों को कोरोना से बचाव एवं अन्य आवश्यक जानकारी को उपलब्ध कराते हैं । इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिए गए हैं -
*Ayush Kavach-COVID App (आयुष कवच-कोविड ऐप) डाउनलोड करने के लिए लिंक-* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stucare.ayush
*Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) डाउनलोड करने के लिए लिंक-*
Post a Comment