KMC डिजिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल की तरफ से खाद्यान वितरण व स्वास्थ्य चेकअप की पहल
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट =============================
वैश्विक महामारी covid 19 के चलते भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की है जिसके चलते सभी उद्योग व व्यापार बन्द है और इस आदेश के चलते लोग घर मे है और कुछ के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। वहीं महराजगंज जिले के फरेंदा नगर स्थित के केएमसी डिजिटल लाइफ केअर हॉस्पिटल व हॉस्पिटल का ओपीडी सेन्टर इस मुश्किल परिस्थिति में देश की सेवा के लिए अपने कुशल डॉक्टरों की टीम व स्टाफ भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
आपको बतादें कि सोमवार को विधानसभा फरेंदा के सपा नेता सैयद अरशद और एसडीएम राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में व थानाध्यक्ष फरेंदा एके सिंह के साथ केएमसी डिजिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेशक तनवीर आलम ने तीन गाड़ी खाद्यान्न सामग्री व भारी मात्रा में स्वास्थ्य चेकअप का सामान को रवाना किया । इस अवसर पर एसडीएम राजेश जयसवाल, थानाध्यक्ष फरेंदा ए के सिंह, हॉस्पिटल निदेशक तनवीर आलम व हास्पिटल के स्टाफ डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ एजाज अहमद डॉक्टर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment