प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तत्वाधान में पत्रकारों को वितरित किया गया सेनेटाइजर एवं मास्क
तहसील प्रभारी फरेंदा, से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
कोरोना वायरस के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए फील्ड में समाचार कवरेज कर रहे पत्रकारों को लाकडाउन के 21वें दिन मंगलवार को जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के पत्रकारों को प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने की अपील की गई। प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कोरोना की महामारी से पूरा देश एवं विश्व ग्रसित है।
लोगों तक इस महामारी से जुड़ी खबरों को पहुंचाने के लिए मीडिया कर्मी संक्रमित क्षेत्रों सहित अन्य इलाके में आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में उन्हें संक्रमण से बचने एवं सावधानी से काम करने की जरूरत है। जिसके लिए सोशल डिस्टेंस बहुत ही जरुरी है। जिसके प्रति हम सभी को गंभीरता के साथ अपनाने व अन्य लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक जी ने कहा कि अपने देश व समाज को बचाने के लिए कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता को समझना बेहद जरुरी है। समाचार कवरेज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद राव के साथ अजय जायसवाल,अनूप जायसवाल, रामउजागिर यादव,उमाशंकर उपाध्याय, अमित जायसवाल, आशीष जायसवाल, राकेश यादव,सौरभ जायसवाल, मुनीर आलम,किशन जायसवाल, यशपाल सिंह,समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Post a Comment