कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने का जिले की जनता से किया अपील--डीएम महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि सरकार करोना से बचाव व इसकी रोकथाम हेतु तत्परता से कार्य कर रही है। इस संबंध में उच्च स्तरीय विषय विशेषज्ञों से प्राप्त परामर्शी को जनसामान्य तक समय-समय पर पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोरोना से बचाव और रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर पहनने का परामर्श दिया गया है l जो कि वर्तमान स्थिति के परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य हित में परम आवश्यक है l उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना से निवारण हेतु जब भी घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलें तो अनिवार्य रूप से फेस कवर पहन कर ही निकलें और इसे अपनी आदत में सम्मिलित कर कोरोना महामारी को जड़ से उखाड़ने में प्रदेश सरकार के जन हितार्थ किए जा रहे प्रयासों का समर्थन प्रदान करें l उन्होंने बताया कि नाक और मुंह को ढक कर हम संक्रमण से बचने में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं l यह उपयुक्त होगा कि किसी साफ कपड़े से स्वयं ही 3 परतों वाला फेस कवर बना ले, जिसे साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है l फेस कवर को प्रयोग में लाने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ करना ना भूलें तथा कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए ना पहनें l यदि आपके पास ऐसा फेस कवर उपलब्ध ना हो तो गमछा, रुमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी लपेट कर मुंह और नाक को ढका जा सकता है l ऐसा करके कोरोना महामारी से बचाव अभियान में शासन व प्रशासन को सहयोग प्रदान करें l
Post a Comment